May 14, 2024
FLiRT यानी KP.2 ओमीक्रोन का सब-वेरिएंट है जिसने भारत में दस्तक दे दी है।
Source: freepik
KP.2 वैरिएंट अमेरिका समेत कई देशों में तबाही मचा रहा है।
Source: freepik
महाराष्ट्र में FLiRT के अब तक 91 मामले सामने आ चुके हैं।
Source: freepik
KP.2 वेरिएंट JN.1 का ही एक रूप है जिसमें S:R346T और S:F456L दोनों म्यूटेशन पाए जाते हैं।
Source: freepik
गले में खराश, नाक बहना, खांसी होना।
Source: freepik
सिर में तेज दर्द होना, बॉडी पेन, तेज बुखार, कंजेशन, थकान, सांस लेने में तकलीफ होना शामिल है।
Source: freepik
KP.2 वेरिएंट से बचाव करने के लिए चेहरे पर मास लगाएं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें।
Source: freepik
बार-बार हाथ वॉश करें, अस्वस्थ इंसान से दूर रहें और इम्युनिटी को इंप्रूव करें
Source: freepik
भीगे हुए बादाम का छिलका क्यों हटाकर खाना चाहिए?