May 14, 2024

अमेरिका से निकले KP.2 वेरिएंट से रहे सतर्क, समय पर लक्षणों की करें पहचान तो हो जाएगा तुरंत बचाव

Shahina Noor

FLiRT कौन सा वायरस है?

 FLiRT यानी KP.2 ओमीक्रोन का सब-वेरिएंट है जिसने भारत में दस्तक दे दी है।

Source: freepik

KP.2 वायरस कहां से फैला है?

KP.2 वैरिएंट अमेरिका समेत कई देशों में तबाही मचा रहा है।

Source: freepik

भारत में कहां पाए गए KP.2 वेरिएंट के मामले

महाराष्ट्र में FLiRT के अब तक 91 मामले सामने आ चुके हैं।

Source: freepik

KP.2 वेरिएंट कैसा वायरस है?

KP.2 वेरिएंट JN.1 का ही एक रूप है जिसमें S:R346T और S:F456L दोनों म्यूटेशन पाए जाते हैं।

Source: freepik

KP.2 वैरिएंट के लक्षण कौन-कौन से हैं?

गले में खराश, नाक बहना, खांसी होना।

Source: freepik

KP.2 वेरिएंट के गंभीर लक्षण कौन-कौन से हैं?

सिर में तेज दर्द होना, बॉडी पेन, तेज बुखार, कंजेशन, थकान, सांस लेने में तकलीफ होना शामिल है।

Source: freepik

KP.2 वेरिएंट से कैसे बचाव करें

 KP.2 वेरिएंट से बचाव करने के लिए चेहरे पर मास लगाएं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें।

Source: freepik

वायरस से बचाव कैसे करें

बार-बार हाथ वॉश करें, अस्वस्थ इंसान से दूर रहें और इम्युनिटी को इंप्रूव करें

Source: freepik

भीगे हुए बादाम का छिलका क्यों हटाकर खाना चाहिए?