Jan 21, 2024
आज के दौर में हिंदी के सबसे मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में हिंदी साहित्य का नाम बढ़ाया है।
Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB
ये बहुत कम लोगों को पता है कि कुमार विश्वास ने घर वालों के खिलाफ जाकर शादी की थी।
Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB
सिर्फ यही नहीं शादी के बाद जब वो घर गए तो उनके पिता ने उन्हें घुसने तक नहीं दिया था।
Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB
दरअसल, कुमार विश्वास जब राजस्थान के एक कॉलेज में हिंदी प्रोफेसर के रूप में नौकरी शुरू की तो यहीं पर उनकी मुलाकात मंजू शर्मा से हुई।
Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB
दोनों में प्यार हुआ और कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB
कुमार विश्वास और मंजू शर्मा की जाति अलग थी जिसके चलते दोनों ने किसी को बिना बताए मंदिर में शादी कर ली थी।
Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB
जब कुमार विश्वास पत्नी संग अपने घर गए तो उनके पिता ने इस शादी का विरोध किया और उन्हें अपनाने से मना कर दिया था।
Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कुमार विश्वास को घर में एंट्री शादी के करीब 2 साल बाद मिली जब उनकी बड़ी बेटी ने जन्म लिया था और उनके पिता को मनाने में सबसे बड़ा योगदान उनके बड़े भाई और बहन का था।
Source: @agratasharmma/Insta
किचन में इन दो बर्तनों को कभी न रखें उलटा, आती है गरीबी