Jan 21, 2024

घरवालों के खिलाफ थी कुमार विश्वास की शादी, इतने साल नहीं गए थे घर

Vivek Yadav

आज के दौर में हिंदी के सबसे मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में हिंदी साहित्य का नाम बढ़ाया है।

Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB

ये बहुत कम लोगों को पता है कि कुमार विश्वास ने घर वालों के खिलाफ जाकर शादी की थी।

Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB

सिर्फ यही नहीं शादी के बाद जब वो घर गए तो उनके पिता ने उन्हें घुसने तक नहीं दिया था।

Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB

दरअसल, कुमार विश्वास जब राजस्थान के एक कॉलेज में हिंदी प्रोफेसर के रूप में नौकरी शुरू की तो यहीं पर उनकी मुलाकात मंजू शर्मा से हुई।

Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB

दोनों में प्यार हुआ और कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB

कुमार विश्वास और मंजू शर्मा की जाति अलग थी जिसके चलते दोनों ने किसी को बिना बताए मंदिर में शादी कर ली थी।

Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB

जब कुमार विश्वास पत्नी संग अपने घर गए तो उनके पिता ने इस शादी का विरोध किया और उन्हें अपनाने से मना कर दिया था।

Source: @Dr. Kumar Vishwas/FB

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कुमार विश्वास को घर में एंट्री शादी के करीब 2 साल बाद मिली जब उनकी बड़ी बेटी ने जन्म लिया था और उनके पिता को मनाने में सबसे बड़ा योगदान उनके बड़े भाई और बहन का था।

Source: @agratasharmma/Insta

किचन में इन दो बर्तनों को कभी न रखें उलटा, आती है गरीबी