Jan 23, 2024
कुमार विश्वास कवि के साथ ही राम कथावाचक भी बन चुके हैं।
Source: Kumar Vishwas Fb
कुमार विश्वास की फैन फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है।
कुमार विश्वास दो जगहों पर हमेशा नंगे पैर जाते हैं। पहली जगह है बृज और दूसरी अयोध्या।
कुमार विश्वास का कहना है कि वह बचपन से ही ऐसा करते आ रहे हैं।
बकौल कुमार उनकी मां ने उनसे कहा था कि जहां खुद भगवान नंगे पैर चले हो वहां तुम चप्पल पहन कर कैसे चल सकते हो।
कुमार विश्वास की मां ने उन्हें समझाया था कि क्या पता नंगे पैर चलने से कहीं वो कण तुम्हारे स्पर्श में आ जाए जिसे स्वयं भगवान ने छुआ था।
इस कारण से कुमार विश्वास कभी भी अयोध्या या बृज धाम में जूते या चप्पल नहीं पहनते हैं।
कुमार विश्वास ने ये बातें एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में बताई थी।
लाखों की फीस लेने वालीं जया किशोरी के पास है इतनी संपत्ति