Jan 19, 2024
आज के दौर में हिंदी के सबसे मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।
Source: Dr. Kumar Vishwas/FB
कुमार विश्वास की जिंदगी काफी संघर्षों से भरी हुई है। कवि बनने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई छोड़ दी थी।
Source: Dr. Kumar Vishwas/FB
छोटे-छोटे कवि सम्मेलनों में शामिल होकर चंद पैसे कमाए और इतने संघर्षों के बाद आज वो एक सेलिब्रिटी की लाइफ जीते हैं।
Source: Dr. Kumar Vishwas/FB
आज लग्जरी गाड़ियां, आलीशान घर और करोड़ों की संपत्ति के मालिक कुमार विश्वास कभी ट्रक से सफर किया करते थे।
Source: Dr. Kumar Vishwas/FB
ये उन शुरुआती दिनों की बात है जब वो छोटे-छोटे कवि सम्मेलनों में भाग लिया करते थे।
Source: Dr. Kumar Vishwas/FB
उन दिनों कुमार विश्वास के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो आने-जाने पर खर्च कर सकें।
Source: (Dr. Kumar Vishwas/FB)
जब कवि सम्मेलनों से देर से घर लौटते तो पैसे बचाने के लिए वो लिफ्ट मांग लेते थे। कई बार वो ट्रक में भी में भी लिफ्ट लिया करते थे।
Source: @kumarvishwas/Insta
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के समय में कुमार विश्वास 20 मिनट के किसी इवेंट के लिए करीब 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
Source: @kumarvishwas/Insta
डायबिटीज कंट्रोल करना चाहते हैं तो प्याज खूब खाएं,पूरा दिन शुगर रहेगा नॉर्मल