Jan 19, 2024

कुमार विश्वास के पास आज बेशुमार दौलत, कभी ट्रक से करते थे सफर

Suneet Kumar Singh

आज के दौर में हिंदी के सबसे मशहूर कवियों में से एक कुमार विश्वास किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

Source: Dr. Kumar Vishwas/FB

कुमार विश्वास की जिंदगी काफी संघर्षों से भरी हुई है। कवि बनने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई छोड़ दी थी।

Source: Dr. Kumar Vishwas/FB

छोटे-छोटे कवि सम्मेलनों में शामिल होकर चंद पैसे कमाए और इतने संघर्षों के बाद आज वो एक सेलिब्रिटी की लाइफ जीते हैं।

Source: Dr. Kumar Vishwas/FB

आज लग्जरी गाड़ियां, आलीशान घर और करोड़ों की संपत्ति के मालिक कुमार विश्वास कभी ट्रक से सफर किया करते थे।

Source: Dr. Kumar Vishwas/FB

ये उन शुरुआती दिनों की बात है जब वो छोटे-छोटे कवि सम्मेलनों में भाग लिया करते थे।

Source: Dr. Kumar Vishwas/FB

उन दिनों कुमार विश्वास के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो आने-जाने पर खर्च कर सकें।

Source: (Dr. Kumar Vishwas/FB)

जब कवि सम्मेलनों से देर से घर लौटते तो पैसे बचाने के लिए वो लिफ्ट मांग लेते थे। कई बार वो ट्रक में भी में भी लिफ्ट लिया करते थे।

Source: @kumarvishwas/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के समय में कुमार विश्वास 20 मिनट के किसी इवेंट के लिए करीब 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

Source: @kumarvishwas/Insta

डायबिटीज कंट्रोल करना चाहते हैं तो प्याज खूब खाएं,पूरा दिन शुगर रहेगा नॉर्मल