Jan 16, 2024
कुमार विश्वास आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
Source: Kumar Vishwas fb
देश दुनिया में कुमार विश्वास ने अपनी कला के दम पर ख्याति अर्जित की है।
कुमार विश्वास जितने अच्छे कवि हैं उतने ही शानदार कथावाचक भी हैं।
Source: facebook
कुमार देश दुनिया में घूम-घूमकर शो करते हैं।
कुमार विश्वास को किसी शो में बुलाने के लिए मोटी रकम खर्च करनी होती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुमार 20 मिनट के किसी इवेंट का करीब 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
Source: facebook
पिछले साल ऐसी खबरें भी थीं कि छत्तीसगढ़ में रामकथा के लिए कुमार विश्वास को 60 लाख रुपये मिले थे।
कुमार विश्वास के चाहने वाले इतने हैं कि आयोजक उनके लिए बड़ी से बड़ी रकम भी खर्च करने को तैयार रहते हैं।
Source: facebook
PM Modi 11 दिनों के अनुष्ठान के दौरान इस खास डाइट का करेंगे सेवन