May 19, 2025

बाजार की सब्जियों को हाथ तक नहीं लगाते कुमार विश्वास, बेहद खास तरीके से उगाई जाती

Vivek Yadav

भारत के मशहूर कवियों में से एक डॉ. कुमार विश्वास न सिर्फ दुनिया के कई देशों में भी कविता पाठ करने के लिए जाते रहते हैं।

कुमार विश्वास सिर्फ अपने कविता नहीं बल्कि लाइफस्टाइल के चलते भी चर्चा में रहते हैं।

शाकाहारी भोजन करते हैं

कुमार विश्वास साद जीवन और शुद्ध शाकाहारी भोजन पसंद करते हैं।

नहीं खाता बाजार की सब्जियां

लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि उनके लिए मार्केट और मंडी से सब्जियां नहीं आती हैं।

खाते हैं ऑर्गेनिक सब्जियां

दरअसल, कुमार विश्वास ऑर्गेनिक सब्जियां खाते हैं जो उनके फार्म हाउस पर उगाई जाती हैं।

ऑर्गेनिक फल

सब्जियों के साथ ही वे ऑर्गेनिक फल भी खाते हैं। ये सब्जियां और फल उनके केवी कुटीर फार्म हाउस में नेचुरल तरीके से उगाई जाती है।

उगाई जाती हैं ये सब्जियां

कुमार विश्वास के इस केवी कुटीर में अनार, अंगूर, आंवला, लौकी, करेला, जामुन के लेकर अन्य फल और सब्जियां उगाई जाती हैं।

ऐसी है डाइट

डाइट की बात करें तो कुमार विश्वास घर का भोजन करते हैं जिसमें रोटी, दाल सब्जी और सलाद शामिल होता है।

न्यूबोर्न बेबी को कैसे नहलाएं? इस तरह करें गर्मी में सही से केयर