कोलकाता ट्राम ने पूरा किया 150 साल का सफर
Feb 24, 2023Suneet Kumar Singh
Photos: Indian Express
कोलकाता ट्राम की शुरुआत साल 1873 में हुई थी।
साल 2017 तक कोलकाता में ट्राम के 25 रूट थे।
अब सिर्फ तीन रूटों पर ही ट्राम का संचालन होता है।
सरकार ट्रैफिक जाम का हवाला देकर ट्राम के कई रूट्स बंद कर चुकी है।
कोलकाता में आम लोगों के लिए ट्राम ट्रांसपोर्ट की पहली पसंद हुआ करती थी।
हालांकि माना जा रहा है कि कोलकाता ट्राम जल्द इतिहास का हिस्सा हो जाएगी।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें