Mar 12, 2024

फॉस्टिंग शुगर हाई रहता है तो इन 5 टिप्स को अपना लें,खाली पेट हमेशा Diabetes रहेगी नॉर्मल

Shahina Noor

खाली पेट शुगर हाई क्यों रहती है?

सुबह के समय शरीर की इंसुलिन संवेदनशीलता कम हो जाती है। कम संवेदनशीलता की वजह से ब्लड शुगर हाई रहता है।

Source: freepik

फॉस्टिंग शुगर को कैसे कंट्रोल करें

लाइफस्टाइल और खान-पान में बदलाव करें फॉस्टिंग शुगर कंट्रोल रहेगी।

Source: freepik

फॉस्टिंग शुगर कंट्रोल करने के लिए सुबह जल्दी नाश्ता करें

फॉस्टिंग शुगर हाई रहती है तो आप बिस्तर से उठने के एक घंटे के अंदर नाश्ता कर लें।

Source: freepik

पानी का अधिक सेवन करें

फॉस्टिंग शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आप पानी का अधिक सेवन करें।

Source: freepik

तनाव से दूर रहें

फॉस्टिंग शुगर हाई होने का सबसे बड़ा कारण तनाव है। तनाव हॉर्मोनल परिवर्तनों को उकसा सकता है जिससे ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ता है।

Source: freepik

तनाव को कैसे कम करें

तनाव को कंट्रोल करने के लिए आप गहरी सांस लें, ध्यान और योगा करें।

Source: freepik

रात में 8 घंटे की नींद लें

फॉस्टिंग शुगर नॉर्मल रखना चाहते हैं तो रात में 8 घंटे की नींद जरूर लें। कम नींद की वजह से भी शुगर का स्तर हाई होता है।

Source: freepik

दवाई का समय पर करें सेवन

फॉस्टिंग शुगर हाई रहती है तो रेगुलर ब्लड शुगर को चेक करें और दवाई का भी सेवन करें।

Source: freepik

डायबिटीज पेशेंट रोज खाने में जरूर शामिल करें ये 6 मसाले, दिनभर नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर