इन टिप्स से पहचाने अच्छे बादाम

Image: freepik

बादाम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। ये फायदेमंद तभी साबित होता है जब अच्छी क्वालिटी का हो। 

Image: freepik

बादाम खरीदते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि उसके साइज एक जैसे हों। 

Image: freepik

वहीं अगर बादाम अच्छी क्वालिटी का होगा तो दबाने पर उससे तेल निकलेगा। 

Image: freepik

इसके साथ बादाम चेक करने के लिए एक स्टील के बर्तन में 8-10 बादान लें और उसे हिलाएं। अगर बादाम अच्छी क्वालिटी का होगा तो उससे पत्तथर टकराने जैसी आवाज आएगी।

Image: freepik

वहीं छोटे आकार के बादाम भी क्वालिटी में अच्छे होते हैं। ऐसे में आप छोटे आकार के बादाम भी खरीद सकते हैं।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik