Source:freepik
Feb 07, 2023 Rituraj
Source:freepik
किडनी ब्लड को क्लीन करने के साथ ही टॉक्सिंस को शरीर से बाहर निकालती है। खराब लाइफस्टाइल के चलते जब ये ठीक से काम नहीं करती तो इसके कुछ संकेत मिलने लगते हैं।
Source:freepik
स्किन ड्राई होना तो आम है लेकिन, इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि, स्किन में ड्राइनेस और खुजली किडनी में खराबी का संकेत हो सकता है।
Source:freepik
अच्छी नींद के कई कारण हो सकते हैं लेकिन, अगर ज्यादा हो रही है तो ये मोटापे और क्रोनिक किडनी रोग से संबंधित हो सकती है।
Source:freepik
किडनी संबंधी बीमारी होने पर भूख कम लगने लगती है। ये शुरुआती लक्षण माना जाता है।
Source:pexels
थकान और कमजोरी महसूस होना भी किडनी बीमारी का संकेत हो सकता है। किडनी जब ठीक से काम नहीं करती तो खून में टॉक्सिंस और गंदगी जमा होने लगते हैं।
Source:freepik
बार-बार पेशाब आना किडनी के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। ये किडनी बिमारी के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में फिल्टर डैमेज होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं।
Source:freepik
किडनी बीमारी का संकेत मांसपेशियों में ऐंठन हो सकता है। सोडियम, कैल्शियम, पोटेशियम या इलेक्ट्रोलाइट्स लेवल में इंबैलेंस के चलते ये समस्या होती है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें