Apr 12, 2025
किचन सिर्फ खाना पकाने की जगह नहीं, बल्कि हर घर की ऊर्जा का केंद्र होता है। लेकिन जितना ये जगह प्यार और स्वाद से भरी होती है, उतनी ही देखभाल भी मांगती है—खासतौर पर जब बात व्हाइट कैबिनेट्स की हो।
सफेद रंग भले ही रॉयल लुक देता हो, लेकिन उस पर दाग-धब्बे और पीलापन जल्दी नजर आ जाता है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि अपने किचन के व्हाइट कैबिनेट को कैसे साफ-सुथरा और नया जैसा रखें, तो ये घरेलू टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
व्हाइट कैबिनेट्स पर गंदगी और चिकनाई जल्दी जम जाती है। ऐसे में हफ्ते में दो बार किसी साफ और सूखे कपड़े से इन्हें हल्के हाथों से पोंछ लें। इससे तेल, धूल और दागों का जमाव नहीं होगा।
थोड़े से गर्म पानी में कुछ बूंदें बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएं और इस घोल में कपड़ा भिगोकर कैबिनेट्स को साफ करें। ध्यान रहे कि कपड़ा बहुत ज्यादा गीला न हो। कोनों और छोटी जगहों के लिए सॉफ्ट ब्रिसल वाला टूथब्रश इस्तेमाल करें।
अगर दाग जिद्दी हैं और सामान्य तरीके से नहीं हट रहे, तो बेकिंग सोडा में थोड़ा सिरका मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर 10-15 मिनट छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से पोंछ लें। दाग चुटकियों में गायब हो जाएंगे।
व्हाइट कैबिनेट्स समय के साथ पीले पड़ने लगते हैं। ऐसे में व्हाइट विनेगर बहुत असरदार होता है। कॉटन बॉल या मुलायम कपड़े को विनेगर में भिगोकर प्रभावित हिस्सों पर रगड़ें। कुछ ही समय में कैबिनेट की सफेदी लौट आएगी।
तेज कैमिकल्स या ब्लीच जैसे उत्पादों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे कैबिनेट्स की सतह खराब हो सकती है और उस पर स्थायी निशान पड़ सकते हैं।
खाना बनाते समय तेल और मसाले ऊपर की अलमारियों पर जम सकते हैं। इन्हें गंदगी से बचाने के लिए आप वैक्स पेपर या अखबार की एक परत अलमारियों के ऊपर बिछा सकते हैं। इससे सफाई भी आसान हो जाएगी।
क्या गर्मियों में अदरक खाना सेहत के लिए ठीक है?