Apr 08, 2025

गर्मी में मनी प्लांट की पत्तियां नहीं होंगी पीली, हरी-भरी रहेगी बेल, घर पर मुफ्त में बनाएं ये टॉनिक

Archana Keshri

मनी प्लांट का कैसे रखे ध्यान

गर्मी का मौसम आते ही पौधों की हालत बिगड़ने लगती है, खासकर मनी प्लांट की। इसकी सुंदर हरी पत्तियां धीरे-धीरे पीली पड़ने लगती हैं और कई बार सूखने भी लगती हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका मनी प्लांट गर्मी में भी हरा-भरा और तरोताजा बना रहे, तो आपको किसी महंगे फर्टिलाइजर की नहीं, बल्कि कुछ घरेलू और मुफ्त में मिलने वाली चीजों की जरूरत है।

घर पर बनाएं फर्टिलाइजर

आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा घरेलू घोल (फर्टिलाइजर) जिसे आप बिल्कुल फ्री में तैयार कर सकते हैं और इसका असर भी शानदार होता है।

किन चीजों की होगी जरूरत?

इस असरदार फर्टिलाइजर को तैयार करने के लिए आपको चाहिए: 1 चम्मच इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती (सूखी और धोई हुई), 1 अंडे का छिलका, 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट (अगर उपलब्ध न हो तो इसे छोड़ भी सकते हैं), आधा कप छाछ और 1 लीटर पानी।

कैसे बनाएं ये फर्टिलाइजर?

सबसे पहले चाय पत्ती, अंडे के छिलके और एप्सम सॉल्ट को मिक्सर में डालें और बारीक पीस लें। अब इस पाउडर को 1 लीटर पानी में डालें और उसमें आधा कप छाछ भी मिला दें। इस पूरे मिश्रण को अच्छे से मिलाएं ताकि एकसमान घोल तैयार हो जाए।

कैसे करें उपयोग?

इस तैयार घोल को हर 10-15 दिन में एक बार मनी प्लांट की मिट्टी में डालें। साथ ही आप इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पौधे की जड़ों और पत्तियों पर स्प्रे भी कर सकते हैं।

क्या होंगे फायदे?

चाय पत्ती में मौजूद टैनिन्स और मिनरल्स मिट्टी को उर्वर बनाते हैं। अंडे के छिलकों में कैल्शियम भरपूर होता है, जो पत्तियों को मजबूत बनाता है।

पौधे को जल्दी मिलेंगे पोषक तत्व

एप्सम सॉल्ट मैग्नीशियम और सल्फर का बेहतरीन स्रोत है, जो पौधे की ग्रोथ को तेज करता है। छाछ में मौजूद बैक्टीरिया मिट्टी को सजीव बनाते हैं और पौधे को जल्दी पोषक तत्व मिलते हैं।

नतीजा

आपका मनी प्लांट गर्मी के मौसम में भी हरा-भरा और सुंदर बना रहेगा। पत्तियां ना तो सूखेंगी और ना ही पीली पड़ेंगी। अगर एप्सम सॉल्ट न हो तो भी सिर्फ चायपत्ती, अंडे के छिलके और छाछ का घोल भी प्रभावी होता है।

फिट बॉडी चाहिए तो डिनर के बाद पीना न भूलें ये जादुई ड्रिंक, कंट्रोल में रहेगा मोटापा