May 15, 2023Vivek Yadav
Source:Pexels
बच्चों का मन काफी चंचल होता है और जब वो पढ़ाई नहीं करते तो माता-पिता काफी परेशान हो जाते हैं।
ऐसे में वास्तु में बताई गईं कुछ चीजें बच्चों का स्टडी पर फोकस बढ़ा सकती हैं।
बच्चों का स्टडी टेबल पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए।
स्टडी टेबल पर क्रिस्टल ग्लोब रखने से बच्चों का फोकस बढ़ता है।
बच्चों के स्टडी रूम में गणपति या सरस्वती जी का पोस्टर लगाना चाहिए।
टेबल पर किताबों का ढेर नहीं होना चाहिए उन्हें सही तरीके से रखें।