होली खेलने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Source: Pexel

Source: Pexel

नेचुरल रंग

रंगों का त्योहार होली में आप किसी आर्टिफिशियल या परमानेंट रंगों को छोड़ नेचुरल रंगों के साथ ही खेलें।

Source: Unsplash

पुराने कपड़े

होली खेलने का मन बना लिए हैं तो सबसे पहले पुराने कपड़े पहन लें ताकि कपड़े खराब हो जाने पर फेंके जा सके।

Source: Unsplash

गीली जमीन

होली पर रंग खेलने के दौरान इस बात का ध्यान रहें कि आप जहां खेल रहे हैं वहां गीली जमीन ना हो क्योंकि इससे आप गिर सकते हैं।

Source: Pexel

तुरंत नहाएं

होली खेलने के तुरंत बाद नहाने जाएं क्योंकि इससे रंग छूट सकता है।

Source: Pexel

स्किन एलर्जी

अगर आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी है तो रंगों से दूरी बनाने में ही भलाइ है।

Source: Pexel

तेल

होली खेलने से पहले अपने चेहरे और शरीर पर अच्छे से तेल लगा लें ताकि रंग ना चढ़ सके।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

इन लोगों में विटामिन-डी की कमी होती है सबसे जल्दी