Dec 11, 2022
Priya Sinha
सर्दियों के मौसम में हर चीज़ ठंडी हो जाती है। ऐसे में यहां जानें कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बेड को गर्म रख सकते हैं –
Source: Freepik
बेड के पास लाइट रखने से इससे निकलने वाली गरमाहट आपके बेड को गर्म कर सकती है।
Source: Freepik
खिड़की में मौजूद छोटे-छोटे छेद से ठंडी हवा आपके रूम को ठंडा कर देती है इसलिए अपने कमरे में मोटे पर्दे ही लगाएं जिससे आपका कमरा और बेड गर्म रहेगा।
Source: Freepik
हॉट वाटर बोतल लेकर बेड पर सोने से आपका बेड जल्दी गर्म हो जाएगा।
Source: Freepik
सर्दियों में बेड के पास हीटर को ऑन करके रखने से वो जल्दी गर्म हो जाएगा।
Source: Freepik
बेड पर चादर की जगह कंबल बिछाने से आपका गद्दा बहुत जल्दी गर्म हो जाएगा।
Source: Pexel