घर पर ऐसे रखें फेंगशुई कछुआ

Source: fengshuitortoise/insta

Source: fengshuitortoise/insta

कछुआ का महत्व

हमारे शास्त्रों में कछुआ का बहुत ज्यादा महत्व बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि घर में कछुआ रखने से वास्तुदोष दूर हो जाते हैं।

Source: fengshuitortoise/insta

भगवान विष्णु का अवतार

भगवान विष्णु ने कच्छप का अवतार लिया था, जिसे कूर्म अवतार भी कहा गया था। इसलिए कछुआ को रखने से रुके हुए कार्य भी में भी सफलता मिलती है।

Source: fengshuitortoise/insta

धातु से बना कछुआ

कछुआ एक मात्र ऐसा जीव है जो लंबे समय तक जीवित रहता है। धातु से बना कछुआ आप अपने घर के पूजा स्थान में रख सकते हैं।

Source: fengshuitortoise/insta

उत्तर दिशा

कछुए को उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है, क्योंकि उत्तर दिशा को लक्ष्मी जी का दिशा माना गया है। ऐसे स्थान पर कछुआ रखने से शत्रुओं का नाश होता है

Source: fengshuitortoise/insta

क्रिस्टल वाला कछुआ

अगर आपके घर में पैसों की दिक्कत ज्यादा बढ़ गई हो तो क्रिस्टल वाला कछुआ लाना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें की कछुआ का मुंह हमेशा घर के अंदर की तरफ हो।

Source: fengshuitortoise/insta

कहां रखें कछुआ

फेंगशुई के अनुसार कछुआ को ड्राइंग रूम में रखना चाहिए। कछुए को भूलकर भी अपने बेडरूम में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि फिर कछुआ का नकारात्मक प्रभाव घर पर पड़ता है।

Source: fengshuitortoise/insta

नोट

घर में कछुआ रखते समय इस बात का ध्यान रखें की खुले में कछुआ न रखकर पानी में डालकर ही रखें। इससे घर के अंदर समृद्धि बनी रहती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें