May 18, 2023Suneet Kumar Singh

Source: (Indian Express)

कर्नाटक के नए 'किंग' सिद्धारमैया, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Source: (Indian Express)

इससे पहले भी सिद्धारमैया कर्नाटक मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उनका कार्यकाल साल 2013 से 2018 के बीच था ।

Source: (Indian Express)

संपत्ति की बात करें तो सिद्धारमैया करोड़ों के मालिक हैं।

Source: (Siddaramaiah/ Facebook)

चुनावी हलफनामे में सिद्धारमैया ने बताया था कि उनके पास कुल करीब 52 करोड़ की संपत्ति है।

Source: (Siddaramaiah/ Facebook)

कुल संपत्ति में लगभग 21 करोड़ की चल और 30 करोड़ की अचल संपत्ति है।

Source: (Siddaramaiah/ Facebook)

सिद्धारमैया के पास एक गाड़ी है, जो टोयोटा 2018 मॉडल की क्रिस्टा है।

Source: (Siddaramaiah/ Facebook)

सिद्धारमैया ने 1972 में शारदा विलास लॉ कॉलेज, मैसूर से एलएलबी की डिग्री हासिल की है।

Source: (Siddaramaiah/ Facebook)

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें