May 28, 2024
घुटनों में तेज दर्द के पीछे दो कारण हो सकते हैं पहला घुटनों के बीच नमी का खत्म हो जाना और दूसरा सूजन।
Source: freepik
इन दोनों ही स्थितियों में इन 4 प्रकार के हर्बल ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
Source: freepik
जैसे पहले तो सरसों के तेल में लहसुन पकाकर इस तेल (lahsun tel) से अपने घुटनों की मालिश करें।
Source: freepik
दरअसल, लहसुन एंटी इंफ्लेमेटरी है तो सरसों का तेल घुटनों के बीच नमी बढ़ाने में मददगार। इस प्रकार ये ये इस दर्द में प्रभावी है।
Source: freepik
इसके अलावा आप हल्दी के तेल (haldi oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि सरसों के तेल में हल्दी को पका लेना है और इसे लगाकर घुटनों की मालिश करनी है।
Source: freepik
इतना ही नहीं आप घुटनों के दर्द के लिए लौंग के तेल (long oil) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एंटी इंफ्लेमेटरी है और सूजन रोकने में मददगार भी।
Source: freepik
अंत में आप घुटनों के दर्द के लिए कपूर के तेल (kapoor ka tel) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि दर्द को कम करने प्रभावी है।
Source: freepik
इन सबके अलावा आप काले तिल के तेल से भी अपने घुटनों की मालिश कर सकते हैं। ये भी घुटनों के दर्द में प्रभावी है।
Source: freepik
सोने पर सुहागा है दूध के साथ मखाना का सेवन, मिलते हैं बॉडी को 4 फायदे