कंगना रनौत ने शेयर की अपने नए घर की तस्वीरें,देखें

Source:@kanganaranaut/Insta

मनाली में कंगना का नया घर

कंगना रौनत ने मनाली में अपना दूसरा घर बनाया है जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Source:@kanganaranaut/Insta

माउंटेन स्टाइल का घर 

कंगना का ये घर माउंटेन स्टाइल में बना है।

Source:@kanganaranaut/Insta

कैप्शन

अपने आलीशान घर की तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने लिखा यहां उन लोगों के लिए कुछ है जिन्हें डिजाइन पसंद है, जिन्हें पहाड़ों की वास्तुकला को लेकर उत्सुकता है जो स्थानीय लेकिन प्राचीन और पारंपरिक है। मैंने एक नया घर बनाया है, जो मनाली स्थित मेरे मौजूदा घर का विस्तार है।

Source:@kanganaranaut/Insta

हिमाचल को दर्शाता वॉल

कंगना ने इस घर में एक वॉल बनवाया है जो हिमाचल को दर्शाता है।

Source:@kanganaranaut/Insta

प्ले हब

कंगना ने इस घर में स्नूकर खेलने के लिए भी एक छोटा सा प्ले हब बनाया है।

Source:@kanganaranaut/Insta

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में फिल्म धाकड़ में नज़र आई थीं।

Source:@kanganaranaut/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

घर की झाड़ू के साथ बरतें ये सावधानियां