Feb 14, 2024

खाली पेट 1 चम्मच पी लें इन काले बीजों का तेल, फायदे देख कभी नहीं छोड़ेंगे आदत

Shreya Tyagi

क्या आप जानते हैं कि अगर आप हर रोज दिन की शुरुआत एक चम्मच कलौंजी का तेल पीने से करते हैं, तो इससे आपको एक साथ कई लाभ मिल सकते हैं?

Source: freepik

कलौंजी

कलौंजी मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर, ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर और इंफ्लेमेशन को कम कर वेट लॉस करने में मदद करने की क्षमता के लिए जानी जाती है। ऐसे में 5 से 10 कलौंजी के बीज को पीसकर, उनका पाउडर बनाकर एक गिलास पानी में मिक्स कर लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाकर रोज सुबह खाली पेट इस ड्रिंक का सेवन करें। इससे आपका वजन तेजी से कम हो सकता है।

Source: freepik

कुछ शोध के नतीजे बताते हैं कि कलौंजी का तेल रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है, जिससे ये मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Source: freepik

इस तेल में एंटी-ओबेसिटी प्रोपर्टीज होती हैं, ऐसे में अगर आप वेट लॉस का प्लान बना रहे हैं, तो रोज़ एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर खाली पेट इसका सेवन करें।

Source: freepik

कलौंजी का तेल खराब कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को बढ़ाने में मददगार माना जाता है, ऐसे में इसके सेवन से हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

Source: freepik

नेचुरल ग्लो

घी में ओमेगा फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट उच्च मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने में सहायता कर सकते हैं। साथ ही ये स्किन पर नेचुरल मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है।

Source: freepik

खराब पाचन से परेशान लोगों के लिए इस तेल का सेवन फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच कलौंजी का तेल और काला नमक मिलाकर खाली पेट पिएं।

Source: freepik

इन सब के अलावा काले बीजों को ये तेल आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है।

Source: freepik

लिवर डिटॉक्स करने वाले इस ड्रिंक से करें दिन की शुरूआत, मिलेंगे 5 फायदे