Jun 08, 2023Priya Sinha
Source: sampoorna_yoga/insta
Source: Freepik
हिंदू धर्म में हर मंगल कार्य के दौरान हाथ में कलावा जरूर बांधा जाता है।
Source: Social Media
कलावा को रक्षा सूत्र और मौली भी कहकर पुकारा जाता है। ये कच्चे धागे से बना होता है।
Source: Freepik
धर्म शास्त्र के अनुसार पुरुषों और कुंवारी लड़कियों को कलावा दाएं हाथ में बांधना चाहिए। वहीं, शादीशुदा लड़कियों को कलावा बाएं हाथ में बांधना चाहिए।
Source: proud_hindus/insta
कलाई में कलावा को तीन बार लपेटना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश की कृपा प्राप्त होती है।
Source: proud_hindus/insta
कहते हैं कलावा धवाते समय अपने हाथ की मुट्ठी बंद रखनी चाहिए।
Source: Pixabay
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि के लोगों को लाल रंग का कलावा नहीं बांधना चाहिए।
Source: Pixabay
कुंभ राशि के जातक शनिदेव हैं और उन्हें लाल रंग पसंद नहीं होता है इसलिए कुंभ राशि के लोगों को कलावा नहीं बांधना चाहिए।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें