Jun 08, 2023Priya Sinha

Source: sampoorna_yoga/insta

इन लोगों को नहीं बांधना चाहिए कलावा, जानिए क्या है मान्यता

Source: Freepik

हिंदू धर्म में हर मंगल कार्य के दौरान हाथ में कलावा जरूर बांधा जाता है।

Source: Social Media

कलावा को रक्षा सूत्र और मौली भी कहकर पुकारा जाता है। ये कच्चे धागे से बना होता है।

Source: Freepik

धर्म शास्त्र के अनुसार पुरुषों और कुंवारी लड़कियों को कलावा दाएं हाथ में बांधना चाहिए। वहीं, शादीशुदा लड़कियों को कलावा बाएं हाथ में बांधना चाहिए।

Source: proud_hindus/insta

कलाई में कलावा को तीन बार लपेटना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश की कृपा प्राप्त होती है।

Source: proud_hindus/insta

कहते हैं कलावा धवाते समय अपने हाथ की मुट्ठी बंद रखनी चाहिए।

Source: Pixabay

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर राशि के लोगों को लाल रंग का कलावा नहीं बांधना चाहिए।

Source: Pixabay

कुंभ राशि के जातक शनिदेव हैं और उन्हें लाल रंग पसंद नहीं होता है इसलिए कुंभ राशि के लोगों को कलावा नहीं बांधना चाहिए।