वक्त निकाल अपनों को यूं टाइम दे रही हैं जेनिफर विंगेट

Aug 01, 2023Suneet Kumar Singh

(Source: Jennifer Winget Insta)

जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हैं।

जेनिफर चाहे जितनी भी बिजी हों वह अपनों के लिए समय निकाल ही लेती हैं।

हाल ही में जेनिफर दोस्तों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं।

जेनिफर के साथ उनका प्यारा डॉगी भी नजर आया।

जेनिफर ने ये फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं।

फैंस ने जेनिफर की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया।