Mar 23, 2025

जया किशोरी की मान ली ये बातें तो बर्बाद होने से बच जाएगा रिश्ता

Vivek Yadav

मशहूर काथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने शादीशुदा और रिलेशनशिप में रहने वाले कपल को कुछ सलाह दी है।

Source: @Jaya Kishori/FB

अगर कपल्स जया किशोरी की इन बातों को अमल कर ले तो उनका रिश्ता बर्बाद होने से बच सकता है।

Source: @Jaya Kishori/FB

ब्रेकअप से कैसे बचें

जया किशोरी के अनुसार रिलेशनशिप में ढंग से रहना जरूरी है। अगर ऐसा कर लेते हैं तो ब्रेकअप या फिर अलगाव तक बात नहीं पहुंचेगी।

Source: @Jaya Kishori/FB

जल्दी फैसला लेने से बचें

इसके आगे वो कहती हैं कि कोई अच्छा लगा और रिलेशनशिप में आ गए, शादी भी कर ली और कुछ समय बाद अपने फैसले पर अफसोस करने लगते हैं।

Source: pexels

तुरंत न लें फैसला

इससे अच्छा है कि कुछ समय एक दूसरे को टाइम देने के बाद कोई फैसला करें।

Source: pexels

कपल्स के लिए क्या जरूरी है?

जया किशोरी के अनुसार रिलेशनशिप या फिर मैरिड कपल के लिए यह जरूरी है कि वो जिम्मेदारियों को समझें।

Source: pexels

एक-दूसरे में क्या देखें?

किसी भी इंसान को समझने में वक्त लगता है ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले ये जान लें की कि उसमें चीजों को समझने, मानसिकता स्थिति, दूसरों के साथ व्यवहार और सोचने का तरीका क्या है।

Source: pexels

समय

किसी का भी असलियत सामने आने में समय लगता है। इसलिए  पार्टनर को एक दूसरे को कुछ समय देना जरूरी होता है।

Source: pexels

क्या पीरियड्स में महिलाओं को मंदिर जाना चाहिए? जानें जया किशोरी की राय