Mar 22, 2025
जया अपनी खूबसूरती और हमेशा ग्लोइंग दिखने वाली स्किन को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं।
Source: facebook
कथावाचक ने खुद इसके पीछे का सीक्रेट शेयर किया है।
Source: facebook
जया किशोरी ने हाल ही में बताया कि वह अपनी स्किन केयर पर अधिक ध्यान नहीं देती हैं। वह नियमित तौर पर कुछ टिप्स अपनाती हैं, जो उनकी अच्छी स्किन का कारण हो सकता है।
Source: facebook
मैं सोने से पहले और सुबह सोकर उठने के बाद रोज मेडिटेशन करती हूं, चैटिंग करती हूं, बुक्स पढ़ती हूं, भजन सुनती हूं और खुश रहती हूं।- जया किशोरी
Source: facebook
जया किशोरी बताती हैं कि जब आप अंदर से खुश होते हैं, तो उसका असर आपकी स्किन पर भी नजर आता है।
Source: facebook
जया किशोरी ने बताया कि वे रोज बेसान में दही मिलाकर चेहरे पर लगती हैं।
Source: facebook
इसके साथ-साथ खूबसूरत स्किन के लिए अच्छी डाइट और अंदर से खुश रहना भी रहती हैं।
Source: facebook
बेसन का इस्तेमाल खाने से अलग प्राचीन समय से ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर भी किया जाता रहा है।
Source: facebook
गांव और पुराने मकानों में क्यों दिखते हैं बड़े-बड़े दो पल्ले वाले दरवाजे?