Mar 12, 2024
स्विमिंग करते समय बालों को खुला न रखें, साथ ही इस दौरान आप स्विम कैप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस तरह कुछ आसान नुस्खों को अपनाकर आप अपनी स्किन और बालों का ख्याल रख सकते हैं।
Source: freepik
यही वजह है कि हर किसी का सपना होता है कि उनके बाल खूब लंबे और मजबूत हों।
Source: freepik
हालांकि, आज की बदलती लाइफस्टाइल, खानपान में गड़बड़ी और धूल-मिट्टी के संपर्क में ज्यादा आने से अधिकतर लोग कमजोर और टूटते बालों से परेशान रहते हैं।
Source: freepik
इसी कड़ी में हाल ही में हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर कर एक ऐसा नुस्खा बताया है, जो कमजोर बालों में नई जान डालकर उन्हें जड़ से मजबूत और लंबा बनाने में मददगार हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है यह कमल का नुस्खा-
Source: freepik
इन सब से अलग आप पानी में मुलेठी को उबालकर भी पी सकते हैं। इससे न केवल आपको सर्दी-जुकाम, बहती नाक, खांसी में आराम मिलता है बल्कि इम्यूनिटी भी बढ़ती है।
Source: freepik
ऐसे में अगर आप भी लंबे और मजबूत बालों का सपना देखते हैं, तो इसके लिए दो चम्मच मुलेठी पाउडर में दो चम्मच दही मिलाकर इसे ब्रश या हाथों की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और करीब 30 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
Source: freepik
तय समय बाद हल्के हाथों से बालों की मसाज करते हुए सादे पानी से सिर धो लें।
Source: freepik
इसके बाद स्कैल्प को पूरी तरह साफ करने के लिए आप किसी भी नेचुरल शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Source: freepik
जावेद हबीब बताते हैं कि हफ्ते में दो बार इस तरीके को अपने से आपको कमल के नतीजे देखने को मिल सकते हैं
Source: freepik
घर पर कैसे बनाए ‘फेविकॉल’?