Apr 16, 2024
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें शुगर कंट्रोल करना मुश्किल होता है। ऐसे में डाइट को संतुलित रखना बेहद जरूरी है।
Source: freepik
ऐसे में आप गर्मियों में जौ का सत्तू पी सकते हैं जो कि शुगर कंट्रोल करने में कारगर तरीके से मददगार है।
Source: freepik
जौ हाई फाइबर और लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फूड है जो कि डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है।
Source: freepik
ये शुगर को सोखकर शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।
Source: freepik
जब आप रेगुलर जौ का सत्तू पीते हैं तो ये शुगर मेटाबोलिज्म को तेज करता है।
Source: freepik
ये पेंनक्रियाज के कामकाज को तेज करता है जिससे इंसुलिन प्रोडक्शन बढ़ता है और शुगर तेजी से पचता है।
Source: freepik
इन सबके अलावा डायबिटीज में जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है उनके लिए भी जौ का सत्तू पीना फायदेमंद है।
Source: freepik
तो अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो चने का नहीं बल्कि, जौ का सत्तू पीना आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा।
खाली पेट नमक लगाकर खाएं 90% पानी से भरपूर ये सब्जी! नहीं होंगे गर्मी में बीमार