वजन घटाने के लिए जापानी स्टाइल से करें वॉक, 10 हजार कदम चलने से ज्यादा फायदेमंद

Jun 10, 2025, 03:15 PM
Photo Credit : ( pexels )

इन दिनों जापानी स्‍टाइल इंटरवल वॉकिंग ट्रेनिंग (IWT) काफी ट्रेंड में है।

Photo Credit : ( pexels )

इससे कैलोरी तेजी से बर्न होती है जिससे वजन आसानी से कम किया जा सकता है।

Photo Credit : ( pexels )

कम समय में ही फिट बॉडी के लिए इन द‍िनों Japanese Walking काफी ह‍िट हो रही है।

Photo Credit : ( pexels )

इसमें न बहुत ज्यादा तेज दौड़ना है, न ज्यादा देर तक वॉक करना है और न ही कम तेज

Photo Credit : ( pexels )

इसमें सबसे पहले 2 से 3 मिनट तक वॉर्म अप किया जाता है इसके बाद 3 मिनट थोड़ा तेज चाल में दौड़ा जाता है।

Photo Credit : ( pexels )

अगर तेज दौड़ने की क्षमता नहीं है तो तेज चाल में वॉक किया जाता है। इसके बाद 3 मिनट तक एकदम धीमी स्पीड से वॉक किया जाता है।

Photo Credit : ( pexels )

इस तरह IWT में 3 मिनट तेज चलने और 3 मिनट आसान चलने के इंटरवेल होते हैं जो 30 मिनट के सेशन में 5 बार दोहराए जाते हैं।

Photo Credit : ( pexels )

जापानी वॉकिंग स्‍टाइल को अपनाने वालों के कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर लेवल्स कंट्रोल में रहते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )