Source: Unsplash
Source: Unsplash
साल 2022 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव 19 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए जरूर चढ़ाएं उनके ये 5 प्रिय वस्तु –
Source: Pexel
भागवन श्रीकृष्ण की प्रिय वस्तुओं में से एक मानी जाती है बांसुरी और इसलिए पूजा में बांसुरी रखने से उनकी विशेष कृपा भी प्राप्त होती है।
Source: Pexel
भगवान लड्डू गोपाल को मोर पंख बहुत प्रिय है इसलिए जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की पूजा में मोर पंख जरूर शामिल करें।
Source: khana_e_zindagi/insta
भगवान श्रीकृष्ण को बचपन से ही माखन और मिश्री बेहद प्रिय था इसलिए जन्माष्टमी के दिन पूजा में माखन-मिश्री का भोग जरूर लगाएं।
Source: tulsi0312/insta
ज्योतिष शास्त्र में धनिया को धन से जोड़कर देखा जाता है और मान्यता तो ये भी है कि कान्हा जी को धनिया की पंजीरी बेहद प्रिय है. इसिलए जन्माष्टमी पर लड्डू गोपल को धनिया की पंजीरी का भोग अवश्य लगाएं।
Source: Pexel
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को गोमाता से खास लगाव था, यही कारण है कि लड्डू गोपाल को लगाए जाने वाले भोग को गाय के घी से तैयार किया जाता है। आप चाहे तो जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की पूजा में गौमाता की मूर्ति भी रख सकते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें