Feb 02, 2024

इस छोटे से पौधे को लगाने से घर में होगी पैसों की बारिश

गुंजन शर्मा

जेड प्लांट को घर में लगाना शुभ माना जाता है।

Source: Pinterest

जेड प्लांट को घर में रखने से सुख और समृद्धि मिलती है।

Source: Pinterest

इस पौधे का साइज काफी छोटा होता है, लेकिन इससे बड़े फायदे होते हैं।

Source: other

इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए।

Source: other

जेड प्लांट का साइज जितना बढ़ता है उतनी ही बरकत होती है।

Source: other

जेड प्लांट को पैसों की बरकत के लिए शुभ मान जाता है।

Source: other

घर के अंदर दक्षिण-पूर्व दिशा में अगर इसे लगाया जाए तो धन की प्राप्ति होती है।

Source: other

कहा जाता है कि जेड प्लांट का साइज 3 फीट से अधिक नहीं होना चाहिए।

Source: other

ये 5 काम कीजिए मरते दम तक दिल की सेहत रहेगी दुरुस्त