ITPO Complex:  जानिए कितने करोड़ में बनकर तैयार हुआ यह कॉम्प्लेक्स

Source: PTI

Jul 26, 2023Vivek Yadav

Source: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले उन्होंने यहां पूजन-हवन किया। इसी कन्वेंशन सेंटर में 9 से 10 सितंबर को जी-20 समिट की बैठक भी होगी। आइए जानते हैं इसके बारे में:

Source:ANI

आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर देश का सबसे बड़ा और दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन सेंटर्स में से एक है।

दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में से एक

Source:ANI

इस इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर (IECC) कॉम्प्लेक्स का रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ की लगात से किया गया है।

लागत

Source:ANI

इस कन्वेंशन सेंटर में 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। साथ ही हॉल में ऐसी दीवारें हैं जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है और इसकी मदद से इसे तीन अलग-अलग हालों में भी बदला जा सकता है।

बैठने की क्षमता

Source: PTI

देश का सबसे बड़ा ये कॉम्पलेक्श 123 एकड़ में फैला हुआ है।

कितना बड़ा है

Source:ANI

ये मीटिंग्स, इंसेंटिव, कांफ्रेंस और एग्जीबिशन सेंटर है। इसमें एक एम्फीथिएटर भी है जिसमें 3,000 लोग बैठ सकते हैं। वहीं, इस कॉम्प्लेस की पार्किंग में 4,800 से ज्यादा वाहनें खड़ी हो सकती हैं।

अन्य सुविधाएं

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें