Jan 12, 2024

जान लिजिए रम, गर्म पानी और जुकाम से जुड़ी ये कड़वी हकीकत

Suneet Kumar Singh

सबसे पहले तो ये जान लिजिए कि शराब किसी भी तरह से हमारे लिए ठीक नहीं है। शराब से दूर रहने में ही भलाई है।

Source: pexels

कुछ लोग कहते हैं कि जुकाम हो जाए तो रम में गर्म पानी मिलाकर पीने से राहत मिलती है।

Source: pexels

इसके पीछे लोग तर्क देते हैं कि एल्कोहॉल डिसइंफेंक्टेंट होता है और शरीर के अंदर जाने के बाद बैक्टीरिया आदि को मार देते हैं।

Source: pexels

हकीकत ये है कि रम टॉपिकल डिसइंफेंक्टेंट होता है, जिसका मतलब है कि अगर किसी सरफेस पर कोई बैक्टीरिया है तो कुछ बैक्टीरिया को एल्कोहॉल से मारा जा सकता है। लेकिन, ऐसा नहीं है कि ये शरीर के बैक्टीरिया को मार दे।

Source: pexels

बता दें कि शराब से वासोडिलेशन होता है, जिससे रक्त वाहिकाएं चौड़ी हो जाती हैं और उससे बहती नाक आदि बिगड़ जाती है।

Source: pexels

रम, वाइन या व्हिस्की, किसी भी सूरत में शराब से हमारा इम्यून सिस्टम वीक होता है जिससे इंफेक्शन हावी होते हैं, जुकाम भी इसमें शामिल है।

Source: pexels

डॉक्टर्स का साफ कहना है कि कोल्ड आदि में शराब को दवाई के रुप में पीना सही नहीं है।

Source: pexels

जुकाम है तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

Source: pexels

कोलेस्ट्रॉल से नसें हो चुकी हैं ब्लॉक, इन 5 फलों को खाएं, हार्ट अटैक से होगा बचाव