Feb 10, 2025

मूली खाने के बाद पेट में गैस बनती है या कम होती है, जानिए सच्चाई

Shahina Noor

क्या मूली खाने से गैस बनती है?

मूली में मौजूद फाइबर और सल्फर यौगिक गैस का कारण बनते हैं। जब आप मूली खाते हैं तो ये दोनों यौगिक आपके पाचन तंत्र में मौजूद बैक्टीरिया के साथ एक्टिविटी करते हैं जिससे गैस बनना शुरू हो जाती है।

Source: freepik

मूली खाने से पाद क्यों होता है?

मूली में मौजूद पानी की वजह से गैस रिलीज होती है जिससे गैस्ट्रिक समस्याएं पैदा होती हैं।

Source: freepik

मूली कब नहीं खानी चाहिए?

आयुर्वेद के मुताबिक मूली की तासीर गर्म होती है इसका सेवन आप सुबह करें तो फायदा होता है। मूली का सेवन रात को करने से इसकी तासीर ठंडी होती है जो नुकसान पहुंचाती है।

Source: freepik

मूली से गैस कैसे कम करें?

जिन लोगों को गैस की परेशानी होती है वो मूली का सेवन करने से पहले उसे आधा घंटे के लिए इसे पानी में भिगो दें। भिगोने से कुछ रेफिनोज को तोड़ने में मदद मिल सकती है।

Source: freepik

मूली से गैस कैसे कम करें?

जिन लोगों को गैस की परेशानी होती है वो मूली का सेवन करने से पहले उसे आधा घंटे के लिए इसे पानी में भिगो दें। भिगोने से कुछ रेफिनोज को तोड़ने में मदद मिल सकती है।

Source: freepik

पाचन के लिए मूली का सेवन कैसे करें

मूली को पकाने या भूनने से भी उन्हें पचाना आसान हो सकता है।

Source: freepik

क्या मूली खाने से कब्ज होता है?

मूली में भरपूर फाइबर होता है जो कब्ज को दूर करता है।

Source: freepik

मूली के लिवर और किडनी के लिए फायदे

मूली में मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट लिवर और किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

Source: freepik

मोटापा कम करने के लिए नाश्ते में कौन से Dry Fruits खा सकते हैं?