May 07, 2024

क्या सच में सफेद बाल उखाड़ने से उग जाते हैं दोगुने? जानें सच्चाई

Vivek Yadav

ये बात हम सब काफी समय से सुनते आए हैं कि सफेद बाल तोड़ने से ये दोगुना उगते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है।

Source: freepik

सफेद बाल तोड़ने से दोगुने सफेद बाल आते हैं इसे सिर्फ मिथ बताया गया है।

इसके साथ ही जिस सफेद बाल को तोड़ते हैं उसकी जगह एक ही सफेद बाल उगता है।

दरअसल, बारिश के समय उमस बढ़ जाने पर बाल चिपचिपे दिखने लगते हैं, साथ ही गंदे पानी के संपर्क में आने पर स्कैल्प पर खुजली बढ़ने लगती है।

Source: freepik

साथ ही सफेद बालों को तोड़ने से हेयर थिनिंग की समस्या होती है जिसका असर बाकी के बालों पर भी दिखता है।

जब बाल तोड़ते हैं तो उससे स्कैल्प में सूजन की समस्या हो जाती है जिसके चलते दूसरे बाल कमजोर होकर झड़ सकते हैं।

इन्हीं परेशानियों में से एक है स्कैल्प पर खुजली का बढ़ जाना या बारिश में बालों का चिपचिपा हो जाना।

Source: freepik

क्यों होते हैं बाल सफेद

बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे उम्र बढ़ना, आनुवंशिकी, मेकअप और ज्यादा तनाव लेना।

बार बार मुंह में छाले होने से परेशान हैं तो इन आयुर्वेदिक उपायों को अपनाएं, Mouth Ulcers का परमानेंट होगा इलाज