Jan 10, 2024

इस बोतल में पिएंगे पानी तो बॉडी पर करेगा ज़हर का काम

Shahina Noor

इम्युनिटी हो सकती है कमजोर

हर वक्त प्लास्टिक की बोतल में पानी पिएंगे तो इम्युनिटी कमजोर हो जाएगी।

प्लास्टिक करता है जहर का काम

प्लास्टिक के रसायन बॉडी पर करते हैं ज़हर की तरह की तरह असर। पानी के साथ बॉडी में प्रवेश कर करता है बीमार।

लिवर कैंसर का बढ़ता है खतरा

प्लास्टिक में फ़ेथलेट्स नामक रसायन मौजूद होता है जो लिवर कैंसर का कारण बनता है।

Source: freepik

स्पर्म काउंट में करता है कमी

प्लास्टिक की बोतल का पानी पीने से पुरुषों में स्पर्म काउंट घट सकता है।

Source: freepik

रिसर्च में हुआ खुलासा

फ़्रेडोनिया में स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन से पता चलता है कि बोतलबंद पानी में माइक्रोप्लास्टिक का अत्यधिक स्तर होता हैं,खासकर लोकप्रिय ब्रांडों में।

डायबिटीज का बनता है कारण

बाइफेनिल ए जैसे रसायन, जो एस्ट्रोजेन की तरह ही रसायन है जो डायबिटीज की बीमारी का कारण बनता है।

मोटापा का बनता है कारण

रोजाना प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से मोटापा बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ती है।

Source: freepik

टॉयलेट सीट की तरह है प्लास्टिक की बोतल का पानी

एक रिसर्च के मुताबिक प्लास्टिक की बोतल का पानी टायलेट सीट से ज्यादा कीटाणुओं से लदा है जो आपको बीमार बना देता है।

Source: freepik

इस बोतल में रखें पानी

प्लास्टिक की बोतल की तुलना में आप स्टील की बोतल में रखकर पिएं पानी

Source: freepik

अपनाएं ये 7 आदतें, खुल जाएंगे कामयाबी के रास्ते