Feb 03, 2024
रोजमर्रा के काम करते हुए अक्सर व्यक्ति को छोटी-मोटी चोट लग जाती है। खासकर किचन में काम करने वाले लोगों के तेल के छींटे पड़ने या गैस आदी जलाने से अक्सर हाथ जल जाते हैं, फिर चाहे वे कितनी ही सावधानी के साथ खाना क्यों न पकाएं।
Source: freepik
वहीं, हम भारतीय हाथ-पैर या शरीर के किसी अन्य हिस्से के थोड़ा जल जाने पर सबसे पहले उसपर टूथपेस्ट लगा लेते हैं।
Source: freepik
लोगों का मानना होता है कि जले हुए हिस्से पर टूथपेस्ट लगाने से उस जगह पर छाले नहीं पड़ते हैं। साथ ही जलन से भी राहत मिलती है। लेकिन क्या ऐसा करना सही है? आइए जानते हैं-
Source: freepik
इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर बर्न्स इंजरी (आईएसबीआई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जली हुई स्किन पर टूथपेस्ट लगाना संभावित रूप से हानिकारक हो सकता है।
Source: freepik
रिपोर्ट में कहा गया है कि बेशक टूथपेस्ट लगाने से जले हुए हिस्से पर कुछ पल के लिए ठंडक का एहसास होता है, हालांकि बाद में इससे जलन और बढ़ सकती है।
Source: freepik
इतना ही नहीं, जले हुए हिस्से पर टूथपेस्ट लगाने से इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है।
Source: freepik
इससे अलग शरीर का कोई भी हिस्सा जल गया है, तो उसपर बर्फ या ठंडा पानी भी नहीं लगाना चाहिए। इससे उस स्थान का ब्लड सर्कुलेशन रूक जाता है, जिससे घाव भरने में काफी समय लग सकता है।
Source: freepik
इन नुस्खों को अपनाने से अलग डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवा का इस्तेमाल करें ताकि जली हुई स्किन पर किसी भी तरह के इंफेक्शन को फैलने से समय पर रोका जा सके।
Source: freepik
सुबह उठते ही मोबाइल चलाते हैं? घेर लेंगी ये गंभीर परेशानियां