Apr 25, 2024

क्या वैरिकोज वेन्स की समस्या में केला खाना चाहिए?

Pallavi Kumari

वैरिकोज वेन्स (varicose veins) की समस्या में नसों में दबाव बढ़ने की वजह से सूजन की समस्या होती है।

Source: freepik

ये खराब ब्लड सर्कुलेशन, हाई बीपी, मोटापा, प्रेग्नेंसी और नसों से जुड़ी समस्याओं की वजह से हो सकती है।

Source: freepik

आमतौर पर ये समस्या उन लोगों में होती है जो लंबे समय तक खड़े रहते हैं और उनके शरीर के निचले हिस्सों पर दबाव पड़ता है।

Source: freepik

ऐसी स्थिति में जरूरी है उन चीजों का सेवन करना जो कि इस दबाव को कम करें और नसों को आराम दिलाए। जैसे केला।

Source: freepik

जी हां, वैरिकोज वेन्स की समस्या में केला खाना फायदेमंद है।

Source: freepik

National Institutes of Health (NIH) की मानें तो केले में पाया जाने वाला पोटेशियम नसों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं।

Source: freepik

पोटेशियम से भरपूर केला ब्लड प्रेशर कम करने में मदद कर सकता है, जो कि वैरिकोज वेन्स की सूजन को कम करता है।

Source: freepik

इसके अलावा ये वॉटर रिटेंशन में कमी लाता है जिससे वैरिकोज की समस्या घटती है। तो, इन तमाम कारणों से आपको वैरिकोज वेन्स में केला खाना चाहिए।

Source: freepik

लंच करते ही नींद करती है परेशान,तो आज से शुरु करें ये 5 काम, बॉडी रहेगी एक्टिव