Apr 25, 2024
वैरिकोज वेन्स (varicose veins) की समस्या में नसों में दबाव बढ़ने की वजह से सूजन की समस्या होती है।
Source: freepik
ये खराब ब्लड सर्कुलेशन, हाई बीपी, मोटापा, प्रेग्नेंसी और नसों से जुड़ी समस्याओं की वजह से हो सकती है।
Source: freepik
आमतौर पर ये समस्या उन लोगों में होती है जो लंबे समय तक खड़े रहते हैं और उनके शरीर के निचले हिस्सों पर दबाव पड़ता है।
Source: freepik
ऐसी स्थिति में जरूरी है उन चीजों का सेवन करना जो कि इस दबाव को कम करें और नसों को आराम दिलाए। जैसे केला।
Source: freepik
जी हां, वैरिकोज वेन्स की समस्या में केला खाना फायदेमंद है।
Source: freepik
National Institutes of Health (NIH) की मानें तो केले में पाया जाने वाला पोटेशियम नसों की सेहत के लिए फायदेमंद हैं।
Source: freepik
पोटेशियम से भरपूर केला ब्लड प्रेशर कम करने में मदद कर सकता है, जो कि वैरिकोज वेन्स की सूजन को कम करता है।
Source: freepik
इसके अलावा ये वॉटर रिटेंशन में कमी लाता है जिससे वैरिकोज की समस्या घटती है। तो, इन तमाम कारणों से आपको वैरिकोज वेन्स में केला खाना चाहिए।
Source: freepik
लंच करते ही नींद करती है परेशान,तो आज से शुरु करें ये 5 काम, बॉडी रहेगी एक्टिव