Mar 23, 2024

बार-बार बदल जाती है पीरियड्स की डेट? ये कारण होते हैं जिम्मेदार

Shreya Tyagi

इस दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है हैवी ब्लीडिंग होना।

Source: freepik

हालांकि, कई बार कुछ महिलाओं की शिकायत होती है कि उनकी पीरियड्स डेट हर महीने ही बदल जाती है। यानी अगर उन्हें एक महीने 20 तारीक को पीरियड्स होना शुरू हुए हैं, तो दूसरे महीने ये 20 को ना होकर 28 या 30 को होते हैं। वहीं, तीसरे महीने में ये तारीक भी बदल जाती है। ऐसे में उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही हेल्थ से जुड़ी चिंता भी सताने लगती है।

Source: freepik

अगर आप भी पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग से परेशान रहती हैं, तो इससे राहत पाने के लिए यहां हम आपको कुछ आसान नुस्खे बता रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Source: freepik

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, PCOS यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम अनियमित पीरियड्स के अहम कारणों में से एक है। इस स्थित में हार्मोन्स इंबैलेंस हो जाते हैं जिसके चलते ओवरीज में सिस्ट बनने लगते हैं। ऐसे में अगर आपको भी इर्रेगुलर पीरियड्स का सामना करना पड़ रहा है, तो एक बार हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।

Source: freepik

किसी भी चीज का अधिक स्ट्रेस लेने के चलते इर्रेगुलर पीरियड्स हो सकते हैं। अधिक स्‍ट्रेस के चलते शरीर में हार्मोन्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और ये लेट पीरियड की वजह बनता है। ऐसे में खुद को तनाव से दूर रखने की कोशिश करें।

Source: freepik

हालांकि, डॉक्टर की सलाह के बिना इन पिल्स का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है।

Source: freepik

इन सब से अलग अगर आप किसी प्रकार की क्रोनिक बीमारी जैसे डायबिटीज या थायराइड से पीड़ित हैं, तो भी आपकी साइकिल अनियमित हो सकती है। ऐसे में अगर आपकी पीरियड्स की डेट हर बार बदल जाती है, तो एक बार डायबिटीज और थायराइड की जांच जरूर करा लें।

Source: freepik

होली पर लग जाए पक्का रंग तो अपनाएं ये ट्रिक, मिनटों में हो जाएगा गायब