Apr 26, 2024

वजन कम करने का बेहतरीन तरीका है Intermittent Fasting, लेकिन इन 3 तरह की महिलाओं को करना चाहिए परहेज

Shahina Noor

इंटरमिटेंट फास्टिंग क्या है

वजन घटाने में इंटरमिटेंट फास्टिंग बेहद असरदार होती है। इस फास्टिंग में 16 घंटे भूखे रहते हैं और बाकी के 8 घंटों में नाश्ता, लंच और डिनर करते हैं।  

Source: freepik

इंटरमिटेंट फास्टिंग के फायदे क्या है?

इंटरमिटेंट फास्टिंग वजन कम करने, फैट बर्न करने, डायबिटीज के खतरे को कम करने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।

Source: freepik

महिलाओं करती हैं ये फॉस्टिंग ज्यादा

वजन कम करने के लिए महिलाएं इंटरमिटेंट फास्टिंग ज्यादा करती है और अपना वजन कंट्रोल करती है।

Source: freepik

इंटरमिटेंट फास्टिंग कैसे वजन कम करती है?

इस फास्टिंग में पानी का अधिक से अधिक सेवन करना होता है। इसे फॉलो करके मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वजन कम होता है।

Source: freepik

किन महिलाओं को नहीं करना चाहिए ये फास्टिंग 

जिन महिलाओं की जिंदगी में तनाव ज्यादा है और वर्कलोड ज्यादा है ऐसी महिलाओं को इंटरमिटेंट फास्टिंग नहीं करना चाहिए।

Source: freepik

नाश्ता स्किप करती है तो नहीं करें फास्टिंग

अगर आप वजन कम करने के चक्कर में नाश्ता नहीं करती तो आप इंटरमिटेंट फास्टिंग नहीं करें। फास्टिंग करने से बॉडी में कमजोरी और थकान बढ़ती है।

Source: freepik

जंकफूड खाती हैं तो बेकार है ये फास्टिंग

अगर आप जंक फूड्स का सेवन करती हैं तो ये फास्टिंग आपके लिए बेकार है। इस फास्टिंग को करने से वजन कम नहीं होता।

Source: freepik

सुबह नाश्ता करें तभी असरदार है फास्टिंग

अगर आप सुबह नाश्ता स्किप नहीं करती तभी आप इंटरमिटेंट फास्टिंग करें वरना इस उपवास को कोई फायदा नहीं है।

Source: freepik

गर्मी में बढ़ जाता है डेंगू और मलेरिया का खतरा, इन 6 टिप्स को अपनाएं और करें बचाव