टी बैग को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल, जानें ये हैक्स
Nov 19, 2022
Priya Sinha
क्या आप भी टी बैग का इस्तेमाल करने के बाद उसे बेकार समझ कर फेंक देते हैं, अगर हां तो रूक जाइए और अब आप इसे फेंकने की जगह कुछ कामों के लिए यूज कर सकते हैं। यहां जानें कैसे –
Source: Pexel
घर के फ्रिज से अगर महक आने लगे तो आप टी बैग्स को फ्रिज के किसी कोने में रख दें। इस उपाय से बदबू दूर हो जाएगी।
Source: Freepik
जूठे बर्तनों को साफ करने के लिए आप टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्म पानी में बर्तनों को भिगो दें और उसमें इस्तेमाल टी बैग्स भी डाल दें।
Source: Freepik
आप चाहे तो इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को एयर फ्रेशनर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं। पहले इसे धूप में सूखा लें और फिर इसमें खुशबूदार तेल की कुछ बूंदे डाल दें और घर के किसी कोने में रख दें।
Source: Freepik
अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं तो आप इस्तेमाल किए हुए टी बैग को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें और फिर मुंह के छालों पर रखें। इस उपाय से आपको राहत मिल सकती है।
Source: Freepik
अगर आपके जूते से बदबू आती है तो आप अपने जूते में टी बैग्स को धूप में सुखाकर रख दें। इस उपाय को करने से जूते की बदबू दूर हो जाएगी।
Source: Freepik
इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को आप अपने गमलों में डालें। इस उपाय को करने से पौधों में फंगल इंफेक्शन नहीं होगा और ये एक बहुत अच्छा खाद का भी काम करेगा।