इंडोर ऑक्सीजन प्लांट्स
Image: freepik
सान्सेवीरिया इस इंडोर प्लांट को स्नेक प्लांट भी कहा जाता है। यह इकलौता इंडोर प्लांट है जो 24 घंटे ऑक्सीजन देता है।
Image: freepik
एंथूरियम यह प्लांट ऑक्सीजन का अच्छा सोर्स माना जाता है। ये पौधा हवा से फॉर्मलाडेहाइड, अमोनिया, टोल्यूनि और ज़ाइलीन को हटाने में बहुत प्रभावी है।
Image: freepik
चायनीज एवरग्रीन चायनीज एवरग्रीन हर मौसम में हरा भरा रहता है। ये प्लांट ऑक्सीजन देने के साथ साथ हैडेक, थकान जैसी समस्या को दूर करता है ।
Image: pixabay
स्पाइडर प्लांट इसे रिबन प्लांट, एयरप्लेन प्लांट, स्पाइडर आइवी के नाम से भी जाना जाता है। यह प्लांट जहरीली गैस को ऑब्जर्ब करता है और बदले में हमें ऑक्सीजन देता है।
Image: pixabay
पीस लिली यह प्लांट घर के टॉक्सिन्स को हटाता है और ऑक्सीजन देता है। ये पौधा कार्बन मोनो ऑक्साइड और बेंजीन जैसी गैसों को खत्म करता है।
Image: pixabay
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: pixabay