Mar 10, 2023 Naina Gupta
Source: Social media
हम आपको बता रहे हैं 5 सबसे महंगे और लग्जरी बंगलों के बारे में जो भारत (एक लंदन) में हैं और उनके मालिक बड़े-बड़े उद्योगपति हैं।
Essar ग्रुप के रुइया ब्रदर्स का आलीशान बंगला नई दिल्ली के दिल यानी तीस जनवरी मार्ग पर है। Business Insider की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह 2.24 एकड़ में बना है और इसे 92 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
The Ruia Mansion
Mid-Day की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में पूनावाला ने 750 करोड़ रुपये में इस बंगले को खरीदा। मुंबई में लिंकन हाउस का स्ट्रक्चर काफी पुराना है और यह 50,000 स्क्वायर फीट में फैला है।
Carlton House Terrace
हिंदुजा फैमिली का यह घर लंदन में है। 2013 में Forbes ने इसकी वैल्यू 500 मिलियन डॉलर बताई थी।
कुमार मंगलम बिड़ला Jatia House के मालिक हैं। मालाबार हिल स्थित इस बंगले की कीमत करीब 425 करोड़ है और Mid-Day की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी बिल्ट-अप एरिया करीब 28,000 स्क्वायर फीट है।
मुंबई में बना मुकेश अंबानी का एंटीलिया एक 27 मंजिला इमारत है। इसमें 165 कारों की पार्किंग, 9 हाई-स्पीड लिफ्ट, एक बॉलरूम, 3 हैलिपैड, एक थिएटर, स्पा, मंदिर और कई सारे टेरेस गार्डन हैं।
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के वर्ली स्थित इस बंगले की कीमत 400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। Economic Times के मुताबिक, इस घर को पीरामल ने 2012 में 452 करोड़ रुपये में खरीदा था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें