भारत के अनोखे मंदिर, प्रसाद में कहीं मटन तो कहीं मिलता है चिकन

Mar 11, 2023Suneet Kumar Singh

Photos: Social Media

Muniyandi Swami Temple:तमिलनाडु के मुनियांदी स्वामी मंदिर में चिकन और मटन बिरयानी बतौर प्रसाद मिलता है।

Vimala Temple:ओडिशा के बिमला देवी मंदिर में मटन और मछली से बना प्रसाद मिलता है।

Tarkulha Devi Temple:यूपी के गोरखपुर स्थित तरकुलहा देवी मंदिर में बकरे का मांस प्रसाद के तौर पर चढ़ाया जाता है।

Parassinik Kadavu Temple:केरल के परासिनिक करवु मंदिर में मछली और ताड़ी चढ़ाया जाता है।

Kailghat:पश्चिम बंगाल के मशहूर कालीघाट मंदिर में बकरे का मांस चढ़ाया जाता है।

Kamakhya Temple:असम के कामाख्या देवी मंदिर में मछली और मीट का भोग भी लगाया जाता है।

Tarapith:बंगाल के तारापीठ मंदिर में मछली और मीट प्रसाद के तौर पर मिलता है।

Dakshineswar Kali Temple:पश्चिम बंगाल के ही दक्षिणेश्वर काली मंदिर में मछली को प्रसाद के तौर पर चढ़ाया और बांटा जाता है।