May 13, 2024
देसी घी सदियों से भारतीय रसोई और चिकित्सा पद्धतियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। यह न केवल स्वादिष्ट व्यंजनों का आधार है, बल्कि बालों की देखभाल सहित इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं।
Source: freepik
घी में मौजूद विटामिन A, D, E और K, एंटीऑक्सीडेंट और अनसैचुरेटेड फैटी एसिड बालों को पोषण, मजबूती और चमक प्रदान करते हैं।
Source: freepik
घी रूखे और बेजान बालों को पोषण देता है, बालों को झड़ने से रोकता है और स्कैल्प की रूखी त्वचा और डैंड्रफ को दूर करने में भी मदद करता है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि घी का इस्तेमाल बालों के लिए कैसे करें।
Source: freepik
थोड़ा सा देसी घी लें और उसे हल्का गर्म कर लें। गर्म घी बालों के रोम छिद्रों में अच्छे से समा जाता है।
Source: freepik
अपने सिर और बालों की जड़ों पर देसी घी से मालिश करें। इसे धीरे-धीरे लगाएं ताकि यह स्कैल्प में अच्छी तरह समा जाए।
Source: freepik
वहीं, क्लोरीन एक काफी स्ट्रांग केमिकल होता है, ऐसे में क्लोरीन वाटर में ज्यादा समय बिताने पर आपकी स्किन और बालों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि स्विमिंग करते समय कैसे रखें स्किन और बालों का ख्याल-
Source: freepik
बालों को अब माइल्ड शैम्पू से धो लें। अगर घी ज्यादा है तो दो बार शैंपू करना बेहतर है।
Source: freepik
सप्ताह में कम से कम एक बार देसी घी का प्रयोग जरूर करें। घी का नियमित रूप से इस्तेमाल करके आप सुंदर और घने बाल पा सकते हैं।
Source: freepik
शाम में लगती है भूख तो खाएं ये फूड्स, कंट्रोल में रहेगा वजन