इस तरह हेल्दी नोट पर खत्म कर सकते हैं रिलेशनशिप

Image: freepik

कई लोग टेक्सट के जरिए ब्रेकअप कर लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। टेक्सट के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त ना करें। आमने सामने बात करें।

Image: freepik

इसके साथ ही कभी भी अचानक से ब्रेकअप ना करें। अपने पार्टनर को समय के साथ समझाते हुए ब्रेकअप करें।

Image: freepik

वहीं फिजिकल इंटीमेसी को लेकर कभी भी ब्रेकअप ना करें। ये आपको खराब अनुभव दे सकता है।

Image: freepik

वहीं अगर आपका पार्टनर खराब दौर से गुजर कर रहा है तो ब्रेकअप ना करें।

Image: freepik

कभी भी दूसरों के सामने ब्रेकअप ना करें। 

Image: freepik

अगर आपके रिश्ते में दरार पड़ गया है तो ब्रेक जरूर लें। कई बार रिलेशनशिप में ब्रेक जरूरी होता है।

Image: freepik

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik