Dec 24, 2025

शराब से लेकर कोल्ड ड्रिंक तक, जानिए कौन सा फूड किस अंग को कर रहा है कमजोर

Archana Keshri

हमारी रोजमर्रा की डाइट में शामिल कई चीजें स्वाद में भले ही अच्छी लगती हों, लेकिन लंबे समय तक इनके सेवन से शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। लिवर से लेकर दिल, दिमाग, किडनी और फेफड़ों तक, गलत खानपान धीरे-धीरे बीमारियों की जड़ बन सकता है। समय रहते जागरूक होना बेहद जरूरी है।

Source: unsplash

शराब

लिवर के लिए नुकसानदायक

Source: pexels

तला-भुना और ऑयली फूड

दिल के दुश्मन

Source: pexels

ज्यादा मीठा

दिमाग पर असर

Source: pexels

प्रोसेस्ड और पैकेट वाला खाना

पेट और आंतों के लिए खतरनाक

Source: pexels

ज्यादा नमक

किडनी को नुकसान

Source: pexels

कोल्ड ड्रिंक्स

पैंक्रियाज के लिए हानिकारक

Source: pexels

दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स

पिंपल्स और स्किन प्रॉब्लम

Source: pexels

तला-भुना खाना

फेफड़ों के लिए नुकसानदायक

Source: pexels

इस क्रिसमस बच्चों को कुछ अलग हटकर दें गिफ्ट, खूब आएगा पसंद