Jul 06, 2024

मॉनसून में सर्दी-जुकाम ने छाती जकड़ ली है तो इन 4 आयुर्वेदिक उपायों से करें इलाज

Shahina Noor

बरसात में सर्दी जुकाम क्यों होता है?

बरसात में धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कणों में कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो सांस के जरिए बॉडी में चले जाते हैं और एलर्जी का कारण बनते हैं।

Source: freepik

बरसात में किन लोगों को होती है ज्यादा परेशानी?

बरसात में उन लोगों को ज्यादा परेशानी होती है जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है।

Source: freepik

श्वसन स्वास्थ्य

पान के पत्ते कफ निस्सारक गुणों से भरपूर होते हैं, जो खांसी और कंजेशन जैसी श्वसन समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। आप श्वसन मार्ग को साफ कर गले को आराम देने के लिए इन पत्तियों को चबाने पर विचार कर सकते हैं।

Source: freepik

सर्दी जुकाम कैसे सांस लेना करता है दूभर

वायरल संक्रमण की वजह से बलगम जमा हो जाता है जिसकी वजह से सांस लेना दूभर हो जाता है।

Source: freepik

सर्दी- जुकाम का इलाज कैसे करें

सर्दी जुकाम का इलाज करना चाहते हैं तो आयुर्वेदिक नुस्खों को अपनाएं। हल्दी का दूध पिएं।

Source: freepik

नाक में हर्बल तेल डालें

बंद नाक से जूझ रहे हैं तो आप नाक में हर्बल तेल की कुछ बूंदें डालें। नस्य थेरेपी की मदद से आप रेस्पिरेटरी हेल्थ में सुधार कर सकते हैं।

Source: freepik

पानी की भाप लें

बंद नाक को खोलने के लिए आप पुदीने का तेल पानी में डालकर उससे भाप लें।

Source: freepik

अदरक की चाय पिएं

अदरक की चाय का सेवन कफ से राहत दिलाता है और इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाता है।

Source: freepik

मॉनसून में Dengue के मच्छरों से बचने के ये 4 तरीके हैं बेहद असरदार