Jan 16, 2024
कब्ज खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल की वजह से पनपने वाली बीमारी है।
Source: freepik
लम्बे समय तक डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव नहीं करें तो कब्ज पाइल्स का कारण बनती है।
Source: freepik
पाइल्स की बीमारी में गुदा में सूजन और दर्द बढ़ जाता है।
Source: freepik
कब्ज को दूर करने के लिए पानी का करें अधिक सेवन
Source: freepik
बाउल मूवमेंट को सही करने में सेब करता है मदद।
Source: freepik
फाइबर से भरपूर नाशपाती का सेवन कब्ज को दूर करता है और पाइल्स के लक्षणों को कम करता है।
Source: freepik
जौ बीटा-ग्लुकन से भरपूर होता है, जो मल को नर्म करता है। जौ के आटे का सेवन बवासीर से बचाव करता है।
Source: freepik
सबसे पहले कम जीआई वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। कम GI वाले फूड खून में शुगर की मात्रा को अधिक बढ़ने नहीं देते हैं। ऐसे में आप साबुत अनाज, फलियां, सफेद छोले, सेब आदि का सेवन कर सकते हैं। इन फूड्स का जीआई बेहद कम होता है, ऐसे में ये ब्लड शुगर लेवल को अधिक बढ़ने नहीं देते हैं।
Source: freepik
सिर्फ 20 मिनट का इतना चार्ज करते हैं कुमार विश्वास, होश उड़ा देगी फीस