Source: Pexel
Source: Pexel
घर के वास्तु दोष का कारण केवल दिशा या वहां रखी हुई चीजें ही नहीं होती हैं बल्कि आपके द्वारा अपनाई जा रही कुछ आदतें भी हो सकती हैं।
Source: Pexel
बाथरूम में कुछ चीजों को यूं ही छोड़ देने से भी नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है। यहां जानें नहाने से जुड़ी वास्तु दोष के बारे में –
Source: Unsplash
कई लोगों की ऐसी आदतें होती हैं कि नहाते समय गीले कपड़े करते हैं और उन्हे वहीं छोड़ देते हैं। ऐसा करना आपके सूर्य को कमजोर करता है इसलिए नहाने के बाद गीले कपड़ों को बिल्कुल भी ना छोड़े।
Source: Pexel
बाथरूम में गंदा पानी पड़े रहने से राहु और केतु के साथ-साथ शनि ग्रह भी नाराज हो जाते हैं, इसलिए बाथरूम को साफ रखें।
Source: Pexel
बाथरूम में टूटे हुए बाल छोड़ने से भी शनिदेव के साथ-साथ मंगल भी क्रोधित हो जाता है जिसके कारण धन हानि के साथ-साथ करियर में भी बुरा असर पड़ता है।
Source: jagbanionline/insta
नहाने के बाद बाल्टी में साफ पानी भर देना चाहिए अगर आपको पानी भरकर नहीं रखना है तो बाल्टी को उल्टी करके रख दें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें