सेहत से है प्यार तो इन 7 फूड्स को फ्रिज में रखने से बचें

Source: Pexel

Source: Pexel

टमाटर

अगर टमाटर को आप रेफ्रिजरेटर में रखेंगे तो वे अपने समृद्ध, तीखे स्वाद को खो देंगे। ठंडा तापमान टमाटर की बनावट को भी बदल देगा और साथ ही अंदर की कुछ झिल्लियों को भी तोड़ देगा।

Source: Pexel

एवोकैडो

एवोकाडो को खरीदने के बाद लगभग हमेशा पकने की जरूरत होती है इसलिए उन्हें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।

Source: Pexel

प्याज

फ्रिज में रखने पर प्याज अक्सर नरम और फफूंदीदार हो जाते हैं। प्याज को कुछ फ्रेश एयर की जरूरत होती है और इसे आप जाल बैग में रख सकते हैं।

Source: Pexel

लहसुन

लहसुन एक ऐसा फूड है जिसे निश्चित रूप से रेफ्रिजरेट नहीं किया जाना चाहिए। लहसुन रबड़ जैसा बन सकता है और फ्रिज में फफूंदी पैदा कर सकता है।

Source: Pexel

शहद

रेफ्रिजरेटर में शहद रखने से यह क्रिस्टलीकृत हो सकता है। शहद एक ऐसा फूड है जिसमें प्राकृतिक रूप से खुद को संरक्षित करने की क्षमता होती है और ये कमरे के तापमान पर अच्छा रह सकता है।

Source: Pexel

संतरा

खट्टे फलों को बहुत ठंडे तापमान से रखने से ये खराब हो सकते हैं। फ्रिज में रखने पर इनकी स्किन बेजान और धब्बेदार भी हो सकती है।

Source: Pexel

पपीता

पपीते को अलमारी में या कमरे के तापमान में ही रखने की सलाह दी जाती है। इसे कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें