खाना खाने के बाद नींद सताए तो अपनाएं ये उपाय

Source: Pexel

Source: Pexel

आसान उपाय

क्या आपको भी दिन में अक्सर खाना खाने के बाद नींद सताने लगती हैं तो यहां जानें कुछ आसान उपाय जिससे आप अपनी नींद को कह सकते हैं बाय-बाय –

Source: Pexel

वॉकिंग

हेवी लंच के बाद वॉकिंग ज़रूर करें क्योंकि इससे आपका आलस कम हो जाएगा और आप हल्का महसूस करेंगे।

Source: Pexel

च्विंग गम

खाना खाने के बाद आप च्विंग गम भी चबा सकते हैं। ये दांतों के लिए अच्छा एक्सरसाइज भी हो जाएगा और आपको नींद भी नहीं आएगी।

Source: Pexel

पानी

पानी जितना हो सके उतना ज्यादा पिएं क्योंकि इससे आप खुद को फ्रेश महसूस करेंगे और नींद आपसे कोसो दूर रहेगी।

Source: Pexel

जंक फूड

लंच में कभी भी बाहर का जंक फूड ना खाएं क्योंकि इन्हें खाने से भी नींद बहुत आती है।

Source: Pexel

भारी खाना

एक साथ गलती से भी भारी खाना ना खाएं। थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ-कुछ खाते रहेंगे तो आप नींद से बचे रहेंगे।

Source: Pexel

चीनी

दिन में अगर आपको नींद से बचना है तो अपनी डाइट में चीनी और फैट वाली चीज़ों को शामिल ना करें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें